Tansa City One

राजदरबार: कहां ले लाएं अध्यक्ष, मुश्किल में कांग्रेस; बिहार में बयानवीरों से BJP आलाकमान आजिज

0

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश सहित सभी प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफे मांग लिए थे। इसके बाद अभी तक नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो पाई है। पार्टी जिस नेता से भी अध्यक्ष पद संभालने की बात करती है, वह साफ इनकार कर देता है। एक नेता के मुताबिक करीब आधा दर्जन नेता अब तक इनकार कर चुके हैं। क्योंकि, उन्हें प्रदेश में कांग्रेस के मजबूत होने की कोई उम्मीद नहीं दिखती। वहीं, अध्यक्ष बनकर वह भाजपा से सीधा मुकाबला नहीं चाहते। ऐसे में पार्टी परेशान है कि आखिर प्रदेश अध्यक्ष लाए तो कहां से लाए।

शिवसेना सांसदों पर निगाह

संसद सत्र के दौरान शिवसेना सांसदों पर सबकी निगाह रहेगी। अभी से विरोधी खेमे में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। एनसीपी के एक नेता ने कहा कि एकनाथ शिंदे के संपर्क में जो सांसद हैं और जो सांसद उद्धव के साथ हैं उनकी अलग-अलग मुद्दों पर लाइन क्या होगी, यह देखना दिलचस्प रहेगा। हालांकि, कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष की बैठकों में शिवसेना को भी आमंत्रित किया जाएगा। लेकिन, संसद की रणनीति में शिवसेना के समर्थन को लेकर विरोधी खेमा आश्वस्त नहीं है। कहा जा रहा है कि जिस तरह से द्रौपदी मुर्मू को समर्थन के मुद्दे पर उद्धव दबाव में आए हैं। सत्र के दौरान भी यह दबाव नजर आ सकता है। फिलहाल क्या होगा, यह सत्र की बैठक के दौरान ही पता चलेगा। तब तक अटकलों का बाजार ही गर्म रहेगा।

आलाकमान भी आजिज

बिहार के बयानवीर नेताओं से दिल्ली नेतृत्व त्रस्त है। सख्त ताकीद के बाद भी अपनी ही सरकार पर सवाल उछालने से बाज नहीं आ रहे। फायरब्रांड नेताजी जबसे दिल्ली में महत्वपूर्ण ओहदे पर विराजे हैं, सूबे के कई नेता आग उगलने में उनसे आगे निकलने की होड़ में हैं। बयानों से आलाकमान आजिज है। गठबंधन पर कोई आंच न आए, इसके लिए हाल में प्रधानजी को भेजा गया। मगर, उनकी सख्त नसीहत भी कुछ ही दिन असरदार रही। वहीं, अभी पहले की लपटें शांत भी नहीं हुई थीं कि नाराज साहब मीडिया में बयान देकर अंतर्ध्यान हो लिए। शीर्ष नेतृत्व चिंतित कि कहीं फिर न कुछ बयान दे दें। लेकिन, उनको समझाने-बुझाने का दांव भी बेकार जाता दिख रहा है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech