कोरोना के एक्टिव केस में रिकॉर्ड गिरावट, आधे से ज्यादा नए मामले अकेले केरल से

0

देश में कोरोना का असर कम होता जा रहा है और बीते 24 घंटे में संक्रमण के सिर्फ 10 हजार 302 नए केस ही सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के सिर्फ 1 लाख 24 हजार 868 एक्टिव केस रह गए हैं, जो बीते 531 दिनों में सबसे कम हैं।

इसके साथ ही संक्रमण की दर 13.46 प्रतिशत दर्ज की गई है। राज्य में पिछले एक दिन में कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 473 पर पहुंच गई। महामारी से पीड़ित होने के बाद अब तक 1,25,170 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 5,269 मरीज उपचाराधीन हैं

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ लालजौमि ने बताया कि अब तक सात लाख से ज्यादा लोगों को कोविड रोधी टीका लग चुका है। उन्होंने कहा कि इनमें से 5.46 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है।

कोरोना के एक्टिव केस अब देश में आए कुल मामलों का सिर्फ 0.36 प्रतिशत ही रह गए हैं। वहीं, इस दौरान 267 मरीजों की मौत भी हुई है।

देश में आए कुल नए मामलों में से केरल में अभी भी पचाल फीसदी से ज्यादा केस हैं। बीते एक दिन में अकेले केरल से कोरोना के 5 हजार 754 मामले आए हैं और इस दौरान 49 मरीजों ने दम भी तोड़ा है। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech