बीते रोज मोहाली में पंजाब पुलिस खुफिया विभाग की बिल्डिंग के पास रॉकेटनुमा हथियार से ब्लास्ट की घटना के एक दिन बाद राधा स्वामी सत्संग घर के पास एक रॉकेट लॉन्चर मिला है। जिसके बाद पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। पुलिस ने सत्संग घर के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहाली में ब्लास्ट की घटना के बाद पंजाब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। अब तक पुलिस 12 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। इस बीच पुलिस को राधा स्वामी सत्संग भवन के पास रॉकेट लॉन्चर मिला है। इससे पहले पुलिस हालांकि इस घटना के पीछे आतंकी साजिश से इनकार कर रही थी लेकिन प्राथमिक जांच में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। ऐसी जानकारी है कि मोहाली ब्लास्ट में प्रयोग हथियार पाकिस्तान मेड है।
पिज्जा डिलीवरी से हमले का सुराग
पंजाब के मोहाली में पुलिस खुफिया विभाग के हेडक्वार्टर पर हमले का पहला सुराग एक पिज्जा डिलिवरी से मिला है। बिल्डिंग पर रॉकेटनुमा हथियार से हमले के कुछ मिनट पहले पिज्जा का यह ऑर्डर किया गया था। इसी क्लू से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।