भाग रहा कोरोना; 24 घंटे में अब केवल 15 हजार मामले, एक्टिव केस भी 2 लाख

0

कोरोना वायरस का प्रकोप अब भारत से कम होता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के केवल 15,981 मामले सामने आए हैं। पिछले 8 दिनों से देश में 20 हजार से कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जो राहत की बात है। इन सब के बावजूद त्योहारों के मौसम को आता देख विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइन्स का पालन किया जाए। 

राहत की बात यह है कि जितने लोग हर रोज कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उससे ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 17,861 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जिसके बाद देश में रिकवर होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3,33,99,961 तक पहुंच गई है।

भारत में एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार को हो रही है। फिलहाल देश में कोरोना के केवल 2,01,632 सक्रिय मामले हैं। जो पिछले 218 दिनों में सबसे कम हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 166 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,51,980 पहुंच चुकी है।

इसके अलावा कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए देश में टेस्टिग जारी है। अब तक देश में 58.98 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। साथ लोगों को वायरस से सुरक्षा देने के लिए टीकाकरण अभियान भी चालू है, जिसके तहत अब तक कुल 97.23 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech