बिजनौर में धूप खिल रही है-PM मोदी का दौरा रद्द होने पर जयंत का तंज, कहा-BJP का मौसम खराब है

0

मौसम खराब होने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिजनौर दौरा रद्द हो गया है। प्रधानमंत्री को यहां एक जनसभा को संबोधित करना था लेकिन बताया गया कि घने कोहरे की वजह से उनके प्लेन को यात्रा की इजाजत नहीं मिली। प्रधानमंत्री, अब वर्चुअल माध्यम से रैली से जुड़ेंगे। इस बीच राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री का दौरा रद्द होने पर तंज किया है। अपने ट्विटर हैंडल पर जयंत ने प्रधानमंत्री का दौरा रद्द होने के बारे में टीवी चैनल के फ्लैश का स्‍क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा- ‘बिजनौर में धूप खिल रही है लेकिन भाजपा का मौसम खराब है।’

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है। बिजनौर में दूसरे चरण के तहत 14 फ़रवरी को मतदान होना है। राजनीतिक दलों और नेताओं ने वेस्‍ट यूपी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के तहत पीएम का दौरा होना था। प्रधानमंत्री की रैली रद्द होने से कार्यकर्ताओं को थोड़ी मायूसी हुई लेकिन वे प्रधानमंत्री को वर्चुअली सुनने के लिए इंतजार करते रहे। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बिजनौर के सभी आठ विधानसभा सीटों के बीजेपी प्रत्याशियों के लिए रैली को संबोधित किया।

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने युवाओं को प्रदेश से पलायन करने पर मजबूर कर दिया। उन्‍होंने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में खूब दंगे हुए। जबकि बीजेपी की सरकार के दौरान एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्‍होंने कहा कि आज से 5 साल पहले वेस्‍ट यूपी की पहचान दंगा, पलायन और कर्फ्यू से होती थी। आज अपराधी तख्ती लेकर थाने पहुंचते हैं। बीजेपी सरकार ने पांच साल में वेस्‍ट यूपी को दंगा और कर्फ्यू मुक्त कराया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech