परिवार को जेल से बचाने के लिए तेजस्वी यादव ने बिहार में BJP को समर्थन का दिया था ऑफर: संजय जायसवाल

0

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दावे के बाद सूबे की राजनीति में हलचल मच गई है। इसी बीच बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बड़ा खुलासा किया है। संजय जायसवाल ने कहा है कि खुद को और अपने परिवार को जेल जाने से बचाने के लिए तेजस्वी यादव बिहार में बीजेपी सरकार को बनाने के लिए राजद का समर्थन देने को तैयार थे। 

संजय जायसवाल ने कहा कि नित्यानंद राय से तेजस्वी यादव की जीवन में सिर्फ एक बार मुलाकात हुई है। संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में तेजस्वी भाजपा को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने के लिए तैयार थे क्योंकि उन्हें अपने परिवार के लोगों को जेल जाने से बचाना था। हालांकि, बीजेपी ने तेजस्वी के ऑफर को ठुकरा दिया था। जायसवाल ने आगे कहा कि चाहे कितना ही वे कोशिश कर लें, तेजस्वी और उनके परिवार को जेल जाना ही होगा। 

संजय जासयवाल ने कहा कि इस तरह के वादों के साथ सरकार बनाना ठीक नहीं होता है। उन्होंने कहा कि आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव का पूरा परिवार ही हजारों करोड़ों के घोटालों में फंसा हुआ है। उन्हें हर हाल में जेल जाना ही पड़ेगा। 

तेजस्वी यादव ने नित्यानंद राय को लेकर किया था दावा 

हाल ही में तेजस्वी यादव ने नित्यानंद राय को लेकर कहा था कि केंद्र में मंत्री बनने से पहले वे तेजस्वी के पास आए थे और राजद में आने की बात कही थी। तेजस्वी ने दावा किया था कि नित्यानंद बीजेपी छोड़कर आरजेडी में शामिल होना चाहते थे। तेजस्वी के अनुसार, नित्यानंद राय ने उनसे कहा था कि उनका भाजपा में मन नहीं लग रहा है। तेजस्वी के इस बयान के बाद से ही भाजपा उनपर लगातार हमलावर हो गई है। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech