Tansa City One

कश्मीर में आतंकियों ने गैर प्रवासियों को फिर बनाया निशाना, शोपियां में दो मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला

0

घाटी में गैर कश्मीरियों पर हमले का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में जैनापोरा इलाके में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में दो गैर प्रवासी मजदूर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन जारी है।दूसरी तरफ अनंतनाग जिले के रिशीपोरा इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस एनकाउंटर में सेना के तीन जवान और एक स्थानीय नागरिक घायल हैं। पुलिस के मुताबिक सभी घायलों को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक घायलों की हालत स्थिर है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों ने राजस्थान के एक बैंक मैनेजर और बिहार के एक प्रवासी कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से घाटी में कश्मीरी पंडितों का रोष चरम पर है। कश्मीरी पंडित लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कुछ कश्मीरी पंडित कश्मीर छोड़कर पलायन कर रहे हैं। 

इससे पहले आतंकियों ने बिहार के दो मजदूरों को गोली मार दी थी। इस हमले में ईंट भट्टे पर काम करने वाले बिहार के दिलखुश कुमार की मौत हो गई थी वहीं पंजाब का एक प्रवासी मजदूर हमले में घायल है। गौरतलब है कि आतंकवादियों ने पिछले कुछ दिनों से घाटी में प्रवासी मजदूरों और कश्मीर पंडितों के बीच भय पैदा करने की कोशिश के तहत उनपर हमले तेज कर दिए हैं।

इस हफ्ते की शुरूआत में आतंकवादी ने एक हिंदू महिला शिक्षक रजनी बाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी जो सांबा की रहने वाली थी लेकिन कुलगाम में तैनात थी। उनसे पहले आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आंतकियों ने राहुल को उसी के दफ्तर में घुसकर गोली मारी थी। राहुल भट तहसील कार्यालय में बतौर क्लर्क काम करता था।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech