योगी और महाराजाओं के राजनीति में आने से बर्बाद होने लगता है देश’; कांग्रेस MLA बोलीं- मंदिरों और मठों में है इनकी जगह

0

देश के पांच राज्यों में आए विधानसभा चुनावों के नतीजे और महाराष्ट्र में सत्ता और विपक्ष के बीच जारी संग्राम के बीच कांग्रेस विधायक एक अजीब बयान सामने आया है। कांग्रेसी नेता प्रणति शिंदे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। 

सोलापुर में एक सभा को संबोधित करते हुए सोलापुर कांग्रेस विधायक प्रणति शिंदे ने सोमवार को कहा कि “योगियों” और “महाराजाओं” की जगह मंदिर और मठ में हैं, राजनीति में नहीं। 

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र ने उत्तर प्रदेश के चुनावों को ध्यान में रखते हुए तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस ले लिया था, जिसे भाजपा ने सहज बहुमत हासिल कर लिया

प्रणीति शिंदे ने कहा कि जब भी योगी और महाराज राजनीति में आए, देश में उथल-पुथल मच गई। वरिष्ठ कांग्रेसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणति शिंदे ने कहा, “योगियों और महाराजाओं के लिए हमारे मन में सम्मान है, लेकिन उनका स्थान मंदिरों और मठों में है, राजनीति में नहीं। योगी और महाराजा जैसे ही राजनीति में आते हैं, देश बर्बाद होने लगता है।” 

उन्होंने कहा, “काम करने वालों के पीछे खड़ा होना जरूरी है। लोकतंत्र को जिंदा रखना है तो काम को अहमियत दो।” नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “केंद्र ने कृषि कानूनों को खत्म करने से पहले एक साल तक इंतजार किया, इस दौरान 700 लोगों की जान चली गई। आपको शर्म आनी चाहिए।”

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech