जो साथी बदलते हैं, वो आपका साथ देंगे क्या? सपा के हर चुनाव में नए गठबंधन पर पीएम मोदी का तंज

0

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कानपुर देहात में चुनावी जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं। नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं। ये हर चुनाव में जिस साथी को लाते हैं, उसको भी धक्का मारकर निकाल देते हैं। जो साथी बदलते हैं, वो आपका साथ देंगे क्या?

उन्‍होंने कहा कि 10 मार्च को हार मिलने के बाद आप गठबंधन के इन दोनों दलों को एक-दूसरे पर दोषारोपण करते दिखेंगे। इनका ये पुराना तरीका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया, 2019 में हराया और अब 2022 में भी ये घोरपरिवारवादी फिर से हारेंगे। उत्तर प्रदेश में इस बार रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी। कानपुर देहात में जनसभा को सम्‍बोधित करते हुए पीएम ने गोवा में टीएमसी को भी संदेश दिया। उन्‍होंने कहा कि टीएमसी के एक नेता जो गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं उनसे जब सवाल पूछा गया कि यहां आपकी पार्टी का कोई वजूद नहीं है तो आप यहां चुनाव लड़ने क्यों आए हो? उन्होंने कहा कि हमने तो उस पार्टी से इसलिए गठबंधन किया क्योंकि हम गोवा में हिन्दू वोटों को बांटना चाहते हैं।

तो आप किसके वोट इकट्ठा करना चाहते हो? मैं गोवा के मतदाताओं को कहना चाहता हूं कि ये मौका इस प्रकार की राजनीति को दफना देने का है। उनके जवाब पर चुनाव आयोग और हिन्दुस्तान के मतदाताओं को गौर करना चाहिए। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के और शहरों में एक मोहल्ला माफियागंज के नाम से बना देंगे। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech