दूरदर्शन पर ‘द केरल स्टोरी’ दिखाने पर विवाद

0

केरल- केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पब्लिक ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन पर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ दिखाए जाने के फैसले की कड़ी निंदा की है. सीएम विजयन ने दूरदर्शन से फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बीच इस तरह के प्रसारण से सांप्रदायिक तनाव बढ़ सकता है. ऐसी फिल्म की स्क्रीनिंग से ब्रॉडकास्टर को पीछे नहीं हटना चाहिए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर हमला भी बोला. केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि दूरदर्शन को बीजेपी और RSS की प्रोपोगेंडा मशीन बनने से बचना चाहिए.

सीएम विजयन ने ट्वीट कर कहा, ‘यह फिल्म ध्रुवीकरण को उकसाने वाली है. ‘द केरल स्टोरी’ को टेलिकास्ट करने का दूरदर्शन का फैसला बेहद निंदनीय है. दूरदर्शन को भाजपा-आरएसएस गठबंधन की प्रचार मशीन नहीं बनना चाहिए. ऐसी फिल्म की स्क्रीनिंग से पीछे नहीं हटना चाहिए, जो केवल स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास करती है. लोकसभा चुनाव से पहले यह सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा सकता है.’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech