पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना संक्रमण के 7 हजार 145 मामले दर्ज किए गए हैं। ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों के बीच राहत की बात यह है कि देश में कोरोना के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते एक दिन के अंदर कोरोना के 8 हजार 706 मरीज ठीक हुए हैं।
अब तक देश में कोरोना के कुल 3 करोड़ 41 लाख 71 हजार 471 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.38 फीसदी है जो लगातार मार्च 2020 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर बनी हुई है।
ऐक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से गिर रही है। फिलहाल देश में कोरोना के 84 हजार 565 ऐक्टिव मरीज हैं, जो पिछले 569 दिनों में सबसे कम हैं। यह संख्या कुल आ चुके मामलों का सिर्फ 0.24 प्रतिशत ही है।
वहीं, बीते एक दिन में कोरोना के 289 मरीजों की मौत भी हुई है। अब तक देश में कोरोना की वजह से कुल 4 लाख 77 हजार 158 मरीज दम तोड़ चुके हैं।