Tansa City One

लश्कर के आतंकियों का यूं कराया सफाया भारतीय सेना का ‘जूम’

0
दरअसल सुरक्षा बलों को रविवार देर रात दक्षिण कश्मीर जिले के तंगपावा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद अभियान शुरू किया गया। इस सर्च अभियान में सेना ने अपने लड़ाकू सिपाही जूम को भी उतारा था। जूम भारतीय सेना के हमलावर कुत्ते का नाम है। जूम को उस घर को खाली करने का काम सौंपा गया था जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। कुत्ता घर के अंदर गया और आतंकवादियों पर हमला कर दिया। ऑपरेशन के दौरान कुत्ते को दो बार गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

अधिकारियों ने कहा कि जूम इससे पहले भी कई सक्रिय अभियानों का हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘जूम ने पहचान करने के बाद आतंकियों पर हमला किया जिस दौरान उसे भी दो गोलियां लगीं।’’ गोलियां लगने के बावजूद जूम लड़ता रहा और अपना काम पूरा किया, जिसके परिणामस्वरूप दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस बहादुर कुत्ते को सेना के पशु चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जूम को आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें खत्म करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को ढेर किया गया, हालांकि दो सैनिक भी घायल हुए हैं।

सेना ने अपने बहादुर कुत्ते की ट्रेनिंग का एक वीडियो शेयर किया है। ट्रेनिंग वीडियो देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनिया का कोई भी आतंकी जूम से बच नहीं सकता।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech