जो लोग नोएडा नहीं आते थे, वैक्सीन नहीं लगवाई, पीएम मोदी का अखिलेश के ‘डर’ पर तंज

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न अपनी वर्चुअल रैली के दौरान जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यों को गिनाते हुए विपक्षी दलों को जमकर घेरा। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना विपक्ष के नेताओं पर तंज कसते हुए अंधविश्वास और अफवाहों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

पीएम ने कहा कि जो लोग सत्ता खोने के अंधविश्वास से नोएडा जैसे युवा आकांक्षाओं के क्षेत्र में आने से भी कतराते हैं, क्या वो युवाओं के सपनों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं? जो देश के अपने टीके पर विश्वास नहीं करते, जो अफवाहों को हवा देते हैं, क्या वो यूपी के युवाओं के टैलेंट का सम्मान कर सकते हैं?

प्रधानमंत्री आज अपनी वर्चुअल रैली के दौरान जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और सहारनपुर के मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे। इस जन चौपाल में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में अगर यूपी में अनेकों नए शिक्षण संस्थान, ITI और नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं। इतने सारे नए विश्वविद्यालय बने हैं, तो इसके पीछे युवा सपनें और युवा आकांक्षाएं ही हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार डबल तेजी से यूपी के विकास में जुटी है। उन्होंने कहा कि पहले वाली सरकार ने अपने 5 साल में गौतमबुद्ध नगर में सिर्फ 73 घर बनाए थे। योगी सरकार ने इन्हीं 5 साल में करीब 23 हजार घर बनाकर शहरी गरीबों को दिए हैं। सोचिए, कहां 73 घर और कहां 23 हजार घर। आज यूपी में एक्सप्रेस-वे, हवाई अड्डों की संख्या डबल हो रही है। यूपी देश का एकमात्र राज्य है, जहां 5 शहरों में मेट्रो है और 5 पर काम चल रहा है।

यूपी के लोग तो पहले की सरकार में रहने वालों की बदनीयत को अच्छी तरह जानते हैं। इन लोगों ने भ्रष्टाचार और रियल एस्टेट माफिया का ऐसा गठबंधन कराया कि NCR के हजारों फ्लैट खरीदारों के जीवन भर की पूंजी लुट गई। इसका बहुत बड़ा नुकसान हमारे मध्यम वर्ग के लोगों को उठाना पड़ा।

उन्होंने बताया कि पिछली सरकार जहां पूरे यूपी में कुछ हजार घर ही बना पाई थी, वहीं योगी जी की सरकार ने पिछले 5 साल में 33 लाख घर बनाकर गरीबों को दिए हैं। इसमें भी सबसे बड़ी बात ये कि इनमें ज्यादातर घर माताओं-बहनों के नाम हैं। शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत शहर में भी कुल मिलाकर 800 घर ही पिछली सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में बनवाए थे। योगी जी की सरकार ने इन तीन शहरों में 33 हजार से ज्यादा गरीबों को घर बनवाकर दिए हैं। सहारनपुर शहर में भी पहले वाली सरकार ने सिर्फ 221 घर गरीबों के लिए बनवाए थे। योगी जी की सरकार ने इन्हीं पांच सालों में 18 हजार से ज्यादा घर बनाकर सहारनपुर के गरीबों को दिए हैं

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech