सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए जारी प्रदर्शनों के बीच देश कई हिंसक तस्वीरों का गवाह बना। सरकार की नई नीति के खिलाफ तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे प्रदर्शनकारी हालात पर टूटते हुए भी नजर आई। इससे जुड़ी एक तस्वीर हरियाणा से भी सामने आई, जहां एक युवक सरकारी अधिकारी के गले लगकर रोने लगा और योजना को वापस लेने की अपील करने लगा।
हरियाणा के पानीपत एक युवा प्रदर्शनकारी का वीडियो वायरल हुआ है, जहां वह सरकारी अधिकारी के गले लगा हुआ है। युवक का कहना है कि वह सेना में जाने के लिए 4 सालों से तैयारी कर रहा है। युवक ने कहा, ‘अंकल, इसे (अग्निपथ योजना) कैंसिल कर दीजिए। मैं सेना के लिए 4 सालों से तैयारी कर रहा है। सेना में सपना है। मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा।’ इस दौरान वह लगातार रो रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन का है। यहां युवक ड्यूटी मजिस्ट्रेट के गले लगकर योजना को वापस लेने की बात कहने लगा। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सेना के लिए दो से चार सालों से तैयारी कर रहा है, मैं कभी भी सैनिक नहीं बन पाऊंगा।’
हालांकि, इस दौरान अधिकारी भी खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक सके और गले लगाकर युवक को शांत करने की कोशिश करने लगे। अधिकारी ने कहा, ‘बेटा, आप इसे लिखित में दीजिए। हम सरकार को मेमोरेंडम सरकार को भेजेंगे।’
इस दौरान युवक ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए नई नीति से जुड़ी खामियां गिनाईं और कहा कि सरकार उसका सपना तोड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘सेना में चार साल तक सेवा देने के बाद घर आने पर लोग अपराध की तरफ बढ़ेंगे।’