उत्तर प्रदेश के इटावा में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों के मरने की खबर है। यह घटना इटावा-सैफई मार्ग पर हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो इटावा की तरफ जा रही कार का टायर फटने के बाद वह अनियंत्रित होकर दूसरी साइड पर जा पहुंची। जहां कार डीसीएम से जा टकाई। जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार अन्य लोगों को पुलिस ने एंबुलेंस के मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई पहुंचाया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है
महाराज जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
राहगीरों ने की मदद
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और आगे का हिस्सा डीसीएम के अंदर घुस गया। आवाज सुन पास से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर कार के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जिसमें से 3 को वेंटिलेटर पर रखा गया है। 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।