यूपी चुनाव: कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, छह उम्मीदवारों को किया फाइनल

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को छह और उम्मीदवार घोषित किए जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। यह पार्टी उम्मीदवारों की पांचवीं सूची है। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 322 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जिनमें कुल 130 महिलाओं को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस की पांचवीं सूची के मुताबिक, उन्नाव जिले के पूर्वा विधानसभा क्षेत्र से उरुशा राणा, लखनऊ पश्चिम से शहाना सिद्दीकी, कानपुर के कल्याणपुर से गायत्री तिवारी, लखनऊ उत्र से अजय श्रीवास्तव उर्फ अज्जु, लखनऊ पूर्व से पंकज तिवारी, लंभुआ से विनय विक्रम सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि उरुशा राणा मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी हैं जबकि गायत्री तिवारी खुशी दुबे की मां हैं। खुशी दुबे विकास दुबे के शार्प शूटर अमर दुबे की पत्नी है।

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने भी खुशी की मां को टिकट देने का प्रस्ताव रखा था हालांकि उस वक्त उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रस्ताव ठुकरा दिए थे। खुशी की मां को जिस कल्याणपुर विधानसभा सीट से टिकट मिला है वहां से फिलहाल बीजेपी की नीलिमा कटियार विधायक हैं। ज्ञात हो, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा। 10 मार्च को परिणाम घोषित होंगे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech