Tansa City One

विश्वनाथ धाम का निर्माण चुनाव के लिए नहीं कराया, मुझसे एक गलती हुई, काशी में प्रबुद्ध वर्ग से बोले पीएम मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार खत्म होने से ठीक पहले वाराणसी में प्रबुद्ध वर्ग से मुलाकात की। पीएम ने कहा कि पांच-पांच साल में सरकारें बदलती रहीं तो विकास प्रभावित होगा। संतुलित विकास के लिए स्थिर सरकार जरूरी है। डबल इंजन की सरकार से विकास तेजी से होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी सरकार की जरूरत है जो सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए विकास को आगे बढ़ाए। पांच साल में जो विकास कार्य हुए हैं उनको देखते हुए आगे ऐसा विकास जारी रहे इस पर भी विचार करना चाहिए। इस दौरान जिन विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ है उनका लोकार्पण भी सही समय से हो इसके लिए लोगों के सहयोग की जरूरत है।

पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में लंबे समय तक एक सरकार ने काम किया, इसके कारण वहां बेहतर तरीके से विकास कार्य हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि अगले पांच साल में यूपी को इकोनॉमिक हब बनाना है लेकिन यह बिना काशीवासियों के सहयोग के संभव नहीं है।

बहुत कुछ बिना कहे समझ जाता हूं

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशीवासियों के इतने करीब हूं कि उनके बिना कहे भी समझ जाता हूं। काशीवासियों का जो प्रेम मिला है उसके लिए शुक्रगुजार हूं। काशीवासियों के आशीर्वाद से ही देशभर में विकास कार्यों को अंजाम दे पा रहा हूं। 

जिदंगी में बदलाव और स्पीड बहुत जरुरी

वंदे भारत ट्रेन को हमने बहुत कम समय में चलाया। वार्ता करने पर मुझे यह पता चला कि वंदे भारत ट्रेन से गरीब लोग भी जाते है। इसमें उन्हें सामान रखने की पर्याप्त जगह मिल जाती है और जल्दी पहुंचकर अपना कार्य करते हैं। कुछ सालों पहले मैं एक ऐसी जगह गया, जहां आदिवासी निवास करते हैं, वहां पर एक आदिवासी कपल अपने गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, हमने उनसे बात करने की कोशिश की। अमूमन आदिवासी लोग कम बात करते हैं फिर बात करने पर पता चला कि वह वहां से थोड़ी दूर अपने गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे हैं। कई बसें आई-गई पर वह उनपर नहीं बैठे। मैने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि हम लाल पट्टी वाली बस का इंतजार कर रहे हैं। ये सब बसें जो गई वह काली पट्टी वाली थी। लाल पट्टी वाली बसें तेज चलती हैं, जल्दी पहुंचाती हैं। हमने कहा लाल पट्टी वाली बसों का किराया तो महंगा है, उनका जवाब था जल्दी पहुंचना है, इसलिए तेज गति वाली बस से ही जाते हैं। इसका मतलब समझि

यूपी में हिन्दुस्तान की इकोनामी लीड करने की ताकत

यूक्रेन की समस्या से पता चला कि अपने देश से बहुत से बच्चे मेडिकल की शिक्षा हेतु बाहर जाते हैं। हमने इस समस्या पर ध्यान दिया और यह तय किया कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाया जायेगा। सीटें भी पर्याप्त होगी। आजादी के बाद जितने भी डाक्टर अभी तक तैयार हुए हैं, उससे भी ज्यादा संख्या में डाक्टर हम मात्र 12 साल में तैयार कर लेंगे। हिन्दुस्तान की इकोनॉमी को लीड करने की ताकत उत्तर प्रदेश में है। हम देश की जनता को कम न आंकें।

इस दौरान पद्मविभूषण पं. छन्नूलाल मिश्रा, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पाण्डेय, बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर जैन, पद्मश्री पंडित हरिहर कृपालु त्रिपाठी, निर्यातक रमा रमन, पद्मश्री राजेश्वर आचार्य, उद्योगपति अशोक गुप्ता आदि मौजूद रहे। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech