उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण की वोटिंग में एक ही दिन शेष बचा है। ऐसे में सभी पार्टियां एडी-चोटी का जोर लगाने में जुटीं हैं। इसी बीच शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा, ‘अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट में कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं। कोर्ट ने अपने फैसले में 49 लोगों को दोषी ठहराया है, जिसमें 38 को मौत की सजा सुनाई गई है। वहीं 11 लोगों को उम्र कैद मिली है
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट के 49 दोषियों में एक मोहम्मद सैफ, सपा नेता शादाब अहमद का बेटा है, लेकिन अखिलेश उन पर चुप हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान शादाब अहमद और अखिलेश यादव की फोटो भी दिखाई। तस्वीरों में दोनों साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्या अखिलेश ने उन्हें बिरयानी पर बुलाया था?
साथ ही उन्होंने काह, ‘अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट के तार सीधे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ जुड़े थे। कोर्ट का फैसला आने के बाद भी समाजवादी पार्टी के नेता चुप हैं। ये चुप्पी एक बार फिर आतंकियों के संरक्षण की तरफ उंगली उठाती है।