‘फंक्शनल न्यूट्रिशनल ड्रिंक’ का मतलब क्या?

0

नई दिल्‍ली – हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपनी ‘हेल्थ ड्रिंक’ कैटेगरी को रीब्रांड किया है। एचयूएल की प्रोडक्‍ट रेंज में हॉर्लिक्स और बूस्ट जैसे कई ब्रांड शामिल हैं। कंपनी ने अपनी ‘हेल्‍थ फूड ड्रिंक्‍स’ कैटेगरी का नाम बदलकर ‘फंक्‍शनल न्‍यूट्रीशनल ड्रिंक्‍स’ (FND) कर दिया है। इस तरह हॉर्लिक्स से ‘हेल्‍थ’ का लेबल हटा दिया गया है। इसके पहले वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों को निर्देश जारी किए थे। इसमें ‘हेल्‍थ ड्रिंक’ कैटेगरी से पेय पदार्थों को हटाने के लिए कहा गया था। उसके निर्देशों के बाद ही एचयूएल का ताजा कदम उठाया गया है। HUL के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रितेश तिवारी ने कहा कि यह बदलाव कैटेगरी का ज्‍यादा सटीक और ट्रांसपैरेंट डिस्क्रिप्‍शन देगा।

एचयूएल के अनुसार, फंक्शनल न्यूट्रिशनल ड्रिंक्‍स कैटेगरी कम्‍युनिटी की प्रोटीन और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी की जरूरतों को पूरा करती है। एफएनडी को ऐसे किसी भी नॉन-अल्कोहलिक बेवरेज के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो पौधे, जानवर, समुद्री या सूक्ष्मजीव सोर्स से किसी भी बायोएक्टिव कंपोनेंट को शामिल करने के कारण अतिरिक्त स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech