कब आएगा ‘उचित समय’? शिवपाल के राममय होने के बाद भी BJP में एंट्री पर कहां फंसा है पेंच

0

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीजेपी में जाने को लेकर कई दिनों से अटकलें लग रही है। कहा जा रहा है कि बीजेपी उन्‍हें विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के पद से नवाज सकती है। अटकलों का बाजार गर्म है कि शिवपाल बीजेपी के सम्‍पर्क में हैं और डिप्‍टी स्‍पीकर बनने के लिए तैयार भी हैं। लेकिन वह बीजेपी में कब जाएंगे इस सवाल को लगातार टाल रहे हैं। इस पर वह इतना ही कहते हैं कि अभी उचित समय नहीं है। उचित समय पर बताएंगे। जाहिर है, शिवपाल बीजेपी में जाने से इनकार नहीं कर रहे हैं। पिछले दिनों ट्विटर पर पीएम मोदी को फॉलो कर और सीएम योगी से मुलाकात कर उन्‍होंने इसके संकेत भी दिए लेकिन बीजेपी है कि खुलकर अब तक कुछ भी कहने से बच रही है। 

उल्‍टे डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने तो यह कहकर शिवपाल की उम्‍मीदों को एक तरह से पलीता ही लगा दिया कि-‘बीजेपी में अभी कोई वेकेंसी नहीं है।’ इस बीच खबर आई है शिवपाल जल्‍द ही अयोध्‍या जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं। इन दिनों वह पूरी तरह ‘राममय’ नज़र आ रहे हैं लेकिन फिर भी बीजेपी में औपचारिक एंट्री पर तस्‍वीर अभी साफ नहीं हो पा रही है। 

कहां फंसा है पेंच

शिवपाल का भाजपा में जाना यूपी की सियासत में किसके लिए फायदेमंद होगा और किसके लिए नुकसानदेह इसका पता तो समय पर ही चलेगा लेकिन फिलहाल भाजपा भी हर तरफ से आश्‍वस्‍त होकर ही इस बारे में कोई फैसला लेना चाहती है। इसीलिए राजनीतिक जानकारों के बीच कहा जाने लगा है कि बीजेपी पहले शिवपाल की ताकत को आजमायेगी। यह पता लगाएगी कि शिवपाल के साथ समाजवादी पार्टी का बेस वोट बैंक किस सीमा तक बीजेपी में आने के लिए तैयार है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के इस्‍तीफे (करहल से विधायक का चुनाव जीतने के बाद) से खाली हुई आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में इसका अंदाज लग सकता है। 

बेटे का राजनीतिक भविष्‍य सुरक्षित करना चाहते हैं शिवपाल 

राजनीतिक गलियारों में इस बात की काफी चर्चा है कि शिवपाल अपने साथ-साथ बेटे आदित्‍य यादव का भी राजनीतिक भविष्‍य सुरक्षित करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी पर अखिलेश यादव के पूरी तरह नियंत्रण के बाद अब वहां इसकी गुंजाइश बहुत कम बची है सो शिवपाल लगातार नई प्‍लानिंग पर काम कर रहे हैं। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech