महाकाल चरणी को दुनिया का सबसे महंगा आम का प्रसाद

0

भोपाल – मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले संकल्प सिंह परिहार ने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दुनिया का सबसे महंगा आम चढ़ाया है. जबलपुर निवासी संकल्प सिंह परिहार बाबा महाकाल के भक्त हैं और उन्होंने लगातार तीसरे साल यह गतिविधि जारी रखी है. उन्होंने आम के पौधे लगाए. इसे महाकाल हाइब्रिड फार्म कहा जाता है। उनकी अमराई में 16 से 17 किस्मों के 1500 आम के पेड़ हैं। उनके फार्म हाउस में दुनिया का सबसे महंगा आम मियाज़ाकी उगाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 2 लाख 70 हजार रुपये प्रति किलो है. इन आमों का स्वाद बहुत अच्छा होता है और ये पोषण मूल्य से भरपूर होते हैं। चूँकि संकल्प सिंह परिहार बाबा महाकाल के भक्त हैं, इसलिए वे आम की फसल का पहला फल बाबा महाकाल को चढ़ाते हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech