हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी ने महाराष्ट्र में वंचित समुदायों को एनर्जी-एफिशिएंट घरों के लिए चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे संस्करण का आयोजन किया

0

हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी ने महाराष्ट्र में वंचित समुदायों के लिए एनर्जी-एफिशिएंट मकानों के निर्माण के लिए चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे संस्करण का किया आयोजन

4 फरवरी 2023, अग्रणी नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन हैबिटैट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया ने मुंबई के प्रतिष्ठित विलिंगडन स्पोर्ट्स क्लब में अपने चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे संस्करण का आयोजन किया. चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट से होने वाली आमदनी का इस्तेमाल महाराष्ट्र में एनर्जी-एफिशिएंट घरों के निर्माण में किया जाएगा.

इस चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट में कॉरपोरेट जगत के अधिकारियों और प्रमुख कारोबारी शख्सियतों ने हिस्सा लिया. मारिको ग्रुप के फाउंडर और चैयरमैन हर्ष मारीवाला, वुंडरमैन थॉम्पसन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (स्ट्रेटेजिक इनिशिएटिव्स), एपीएसी तरुण राय, आदित्य बिड़ला ग्रुप के ग्रुप एक्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट देव भट्टाचार्य, टाटा टेलिसर्विसेज के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हरजीत सिंह चौहान, किलाचंद ग्रुप के अक्षय किलाचंद, वेल्स फार्गो के भारत और फिलीपींस कारोबार के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और ग्लबल डिलीवरी के फाइनेंशियल लीड अजीत सुंदरेश, बैंक ऑफ अमेरिका के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ रिस्क ऑफिसर सुधीर जैन एवं पीएजी में पार्टनर और प्रबंध निदेशक एवं प्राइवेट इक्विटी के प्रमुख निखिल श्रीवास्तव ने चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया.

विलिंगडन स्पोर्ट्स क्लब में शाम को आयोजित डिनर और अवार्ड समारोह में चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट में शिरकत करने वालों के अलावा भारतीय उद्योग जगत की कई नामी हस्तियां शामिल हुईं.

हैबिटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर राजन सैमुअल ने चैरिटी टूर्नामेंट को लेकर कहा, “जलवायु परिवर्तन के असर को कम करने के लिए ऊर्जा-दक्षता (एनर्जी एफिशिएंट) वाले मकान बहुत अहम हैं. चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे संस्करण के जरिए हमारा लक्ष्य कम आय वाले परिवारों के लिए एनर्जी-एफिशिएंट मकान के निर्माण के लिए जागरूकता पैदा करना और संसाधन जुटाना था. ऊर्जा एवं संसाधन को संरक्षित करने वाले घरों के निर्माण के जरिए हम रिहाइश के लिए ना सिर्फ सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक माहौल तैयार कर रहे हैं बल्कि परिवारों और समुदायों से वित्तीय बोझ को भी कम कर रहे हैं. मैं सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने इस तात्कालिक कार्य के लिए अपना समय निकाला.”

पूर्व भारतीय क्रिकेट अजीत आगरकर ने कहा, “हम लोगों में से वे लोग जिनके पास रहने के लिए अपने घर हैं, उन्होंने संभवतः ऐसे लोगों की चुनौतियों को सीधे तौर पर नहीं देखा होगा जिनके पास घर का प्रोटेक्शन नहीं है. मैं इस कार्य का हिस्सा बनकर काफी सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. ऊर्जा-दक्षता वाले घर जरूरतमंद लोगों के लिए निश्चित रूप से सहायक सिद्ध होंगे.”

हैबिटैट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया के ट्रस्टी राजीव मेनन ने कहा, “रहने के लिए अच्छा स्थान होना परिवारों के आगे बढ़ने का आधार होता है. हम इस मान्यता के साथ बड़े हुए हैं कि रोटी, कपड़ा, मकान इंसानों की मूलभूत आवश्यकताएं हैं. अच्छा घर बेहतर स्वास्थ्य, स्कूल में बेहतर प्रदर्शन, बेहतर आर्थिक मौकों और आजीविका के द्वार खोलता है. घर का असर हर चीज पर पड़ता है. हैबिटैट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया इस तरह के बदलावों में उत्प्रेरक रहा है.”

हैबिटैट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया के चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट को एचडीएफसी अर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, गुडरिच मैरिटाइम, द पैंट प्रोजेक्ट, द आर्क फाउंडेशन, ट्रांसफॉर्मिया एडवाइजर्स एलएलपी, वैल्यू क्वेस्ट, अनिल सिंघी और डिकैथेलॉन का सपोर्ट प्राप्त है.

Edited By :- Rahanur Amin Lashkar

Photographer :- Vijay Gohil

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech