Tansa City One

किरीट सोमैया के सम्मान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता ने PMC की सीढ़ियों को गौमूत्र से धोया, पहले शिव सैनिकों ने किया था हमला

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं द्वारा पूर्व लोकसभा सांसद किरिट सोमैया को सम्मानित किये जाने के बाद कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने पुणे नगर निगम की सीढ़ियों को गौमूत्र से धोया है। बता दें कि भाजपा के पूर्व सांसद ने कुछ दिनों पहले पुणे नगर निगम का दौरा किया था और संजय राउत के खिलाफ एक कथित घोटाले को लेकर यहां के नगरआयुक्त से मुलाकात की थी। इसके बाद वहां उनके साथ धक्कामुक्की हुई थी और वो नगर निगम की सीढ़ियों पर गिर गए थे। यहीं पर भाजपा ने उनका सम्मान किया। जिसके बाद अब कांग्रेस नेता ने सीढ़ियों को गौमूत्र से धोया है। 

दरअसल किरिट सोमैया ने एक कोविड सेंटर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। भाजपा के पूर्व सांसद का कहना है कि यह कोविड सेंटर किरिट सोमैया का है। न्यूज एजेंसी ‘PTI’ से बातचीत करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सचिन आडेकर ने कहा कि उसने पीएमसी की सीढ़ियों को गौमूत्र से इसलिए साफ किया क्योंकि भाजपा किरिट सौमैया जैसे नेता को सम्मानित कर रही है।

शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत मे सोमैया ने दावा किया कि पीएमसी के कमिश्नर ने हमारी बात सुनी थी और उन्होंने माना था कि हेल्थ केयर कंपनी का जो कॉन्ट्रैक्ट जंबो कोविड हॉस्पीटल को दिया गया था वो फर्जी था।

पूर्व सांसद ने कहा, मैं आश्वस्त हूं कि हम फर्म के खिलाफ शिकायत दर्ज करेंगे। इससे पहले जब 5 फरवरी को किरिट सोमैया पुणे नगर निगम पहुंचे थे तब उनपर हमला हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया था कि शिवसैनिकों ने उनपर हमला किया है। इस हमले का वीडियो भी सामने आया था।

वीडियो में नजर आ रहा था कि किरीट सोमैया को सीढ़ियों पर धक्का देकर गिरा दिया था। इस मामले में शिवसेना के 8 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन इसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। किरीट सोमैया लगातार शिवसेना नेता संजय राउत और उनके करीबियों पर घोटाले का आरोप लगाकर निशाना साध रहे हैं।

हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि संजय राउत और उनके पार्टनर सुजीत पाटकर ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर 100 करोड़ को जम्बो कोविड केयर सेंटर घोटाला किया है। उन्होंने लिखा था कि वह इस संबंध में पुणे के शिवाजी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराएंगे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech