नई दिल्ली – शराब घोटाला केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. केंद्रीय एजेंसी उनके आवास पर 10वां समन लेकर पहुंची थी और करीब 2 घंटे की पूछताछ की. इसके बाद रात 9 बजे गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार करने के बाद 11 बजे अरविंद केजरीवाल को ED उनके आवास से लेकर निकली. इसके बाद आधी रात यानी 12.10 बजे दिल्ली सीएम का मेडिकल चेकअप हुआ. केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं, ऐसे में आपको बताते हैं कि इस घोटाले का तेलंगाना कनेक्शन क्या है और कहां से 100 करोड़ की बात आई है और इसके फेर में सीएम केजरीवाल कैसे फंस गए?
शराब घोटाले में ईडी ने इस साल 15 मार्च को तेलंगाना विधान परिषद की एमएलसी के कविता को गिरफ्तार किया था. के कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी हैं. ईडी ने दावा किया है कि जांच से पता चला कि के कविता ने अन्य लोगों के साथ मिलकर दिल्ली शराब नीति-निर्माण और इसे लागू करने में लाभ पाने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित AAP के टॉप नेताओं के साथ साजिश रची. इसके लिए AAP के नेताओं को 100 करोड़ रुपए दिए गए. एजेंसी का दावा कि AAP के लिए शराब के थोक विक्रेताओं से अवैध धन की उगाही की गई. साथ ही साथ के कविता और उनके सहयोगियों के जरिए आगे भी आम आदमी पार्टी को एडवांस में भुगतान करना था, जिसके जरिए फायदा कमाया जा सके.