Tansa City One

दागी ओएसडी को रेड सिग्नल, सीएम फडणवीस ने किया रिजेक्ट

0

मुंबई, 24 फरवरी । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंत्रियों के निजी सचिव और विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) की स्वच्छ छवि को लेकर सख्त हो गए हैं। उन्होंने फिक्सर और दागी छवि के ओएसडी को रेड सिग्नल दिखा दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहा है कि भले ही कोई नाराज हो जाए, लेकिन फिक्सर और दागी ओएसडी हमें मंजूर नहीं हैं। फडणवीस ने ओएसडी के नामों में से 16 के नाम रिजेक्ट कर दिए हैं।

दरअसल उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अगुवाई वाले एनसीपी के नेता व कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने बीते दिनों एक तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि महायुति सरकार में हमें कोई अधिकार प्राप्त नहीं हैं। हमारे निजी सचिव और ओएसडी भी मुख्यमंत्री तय करते हैं। उनके इस बयान पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कोकाटे को शायद यह पता नहीं है कि मंत्रियों के निजी सचिव और ओएसडी की नियुक्ति का अधिकार मुख्यमंत्री के पास है। मंत्री इस संबंध में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजते हैं। इस पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री लेते हैं। यह कोई नई बात नहीं है। मैंने कैबिनेट की बैठक में साफ तौर पर कहा था कि आप जो नाम चाहें, भेज सकते हैं। लेकिन मैं उन लोगों को मंजूरी नहीं दूंगा, जिनके नाम फिक्सर या गलत कामों में शामिल हैं।

फडणवीस ने कहा कि मुझे अब तक लगभग 125 नाम प्राप्त हुए हैं। मैंने उनमें से 109 नामों को मंजूरी दी है। बाकी 16 नामों को मंजूरी नहीं दी है। क्योंकि उन पर किसी न किसी प्रकार का आरोप है। उनके खिलाफ किसी न किसी तरह की जांच भी चल रही है।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech