नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 57 लोकसभा सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आयोजित हुई केंद्रीय चुनाव समिति की की बैठक में लिस्ट तैयार की गई है. कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीट, गुजरात की 11 सीट, कर्नाटक की 17 सीट, महाराष्ट्र की 7 सीट, राजस्थान की 6 सीट, तेलंगाना की 5 सीट, पश्चिम बंगाल की 8 सीट और पुडुचेरी की एक सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.
बता दें कि कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवार और दूसरी लिस्ट में 43 नामों की घोषणा की थी. तीसरी लिस्ट सामने आने के बाद अब कुल उम्मीदवारों की संख्या, जिनका नाम घोषित किया गया है, वह 139 हो गया है. दक्षिण के अधिकतर राज्यों में उम्मीदवारों के नाम घोषित करने के बाद कांग्रेस से उत्तर भारत की कई लोकसभा सीटों पर नाम घोषित किए हैं.