Tansa City One

देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए निकले, एकनाथ शिंदे भी हो सकते हैं रवाना

0

महाराष्ट्र के मुंबई से शुरू हुआ सियासी संकट गुजरात के सूरत, असम के गुवाहाटी होता हुआ अब नई दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हालांकि, यहां बागी विधायकों को राहत ही मिली है। इधर, सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ज तलब किया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी शिवसेना में जारी खींचतान के बीच गतिविधियां तेज करती नजर आ रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके अलावा बागी विधायक एकनाथ शिंदे भी राजधानी के लिए उड़ान भर सकते हैं। कहा जा रहा है कि राज्य में भाजपा फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं करेगी। छोटे दल यह मांग उठा सकते हैं। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि महा विकास अघाड़ी सरकार को गिराने के लिए भाजपा की रणनीति तैयार हो चुकी है।

महाराष्ट्र में सत्ता संकट के बीच फ्लोर टेस्ट का मुद्दा भी गर्म है। अब खबर है कि अगर राज्यपाल की तरफ से फ्लोर टेस्ट के लिए कहा जाता है कि तो सत्तारूढ़ गठबंधन महाविकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है। इधर, शिवसेना का दावा कि बागी गुट के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे की अगुवाई में 40 विधायक गुवाहाटी में डेरा डाले हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech