मेरा गुस्सा मुंबई पर मत निकालो’; भाजपा पर क्यों भड़के उद्धव ठाकरे

0

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नई राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह ‘उनका गुस्सा मुंबई के लोगों पर निकाले।’ उद्धव की ये टिप्पणी हाल ही में मुंबई मेट्रो-3 कारशेड को लेकर लिए गए शिंदे सरकार के फैसले के बाद आई है। दरअसल शपथ ग्रहण समारोह के बाद बृहस्पतिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फडणवीस ने राज्य के महाधिवक्ता और प्रशासन को मेट्रो-3 लाइन के कार शेड को कांजुरमार्ग के बजाय आरे कॉलोनी में बनाने का प्रस्ताव जमा करने का निर्देश दिया।

इस फैसले का विरोध करते हुए पूर्व सीएम और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भाजपा से पूछा कि उसे “पर्यावरण और मुंबई के साथ नहीं खेलना चाहिए।” सीएम पद से हटने के बाद शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए, ठाकरे ने कहा, “मैं आरे कार शेड के फैसले को बदलने के कदम से दुखी हूं। मुंबई और मुंबई वालों को सिर्फ इसलिए नुकसान मत पहुंचाओ क्योंकि तुम मुझसे नाराज हो। मुझे दुख दो, मुंबई वालों को नहीं। आरे का प्लॉट पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है… मुंबईकरों पर अपना गुस्सा जाहिर न करो।”

उन्होंने कहा, “मेट्रो शेड के प्रस्ताव में बदलाव न करें। मुंबई के पर्यावरण के साथ मत खेलो। अगर तुम मुझसे नाराज हो तो मुझे दुख दो, मुंबई और पर्यावरण को नहीं। कांजुरमार्ग में मेट्रो-3 कारशेड के प्रस्ताव पर विचार करो। मैं हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं कि आरे में कारशेड बनाने की जिद न करें।” ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के “तथाकथित शिव सैनिक” को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले पर भी सवाल उठाया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech