Tansa City One

महाराष्ट्र में स्मार्ट मीटर लगाने पर बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट: फडणवीस

0

मुंबई, 07 मार्च। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने पर बिजली उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। स्मार्ट मीटर की शुरुआत मोबाइल रिचार्ज की तरह ही बिजली बिल रिचार्ज को सक्षम बनाने के उद्देश्य से की गई थी। इसका लाभ बिजली उपभोक्ताओं को होगा और बिजली की खपत कम होगी और उन्हें कम बिजली बिल भरना होगा।

शिवसेना यूबीटी के विधायक अजय चौधरी ने आज सभागृह में स्मार्ट मीटर से बिजली उपभोक्ताओं को होने वाले नुकसान का मुद्दा उपस्थित किया था। अजय चौधरी ने कहा कि महावितरण कंपनी ने झूठा विज्ञापन दिया है कि वह राज्य में बिजली उपभोक्ताओं के लिए कंपनी के खर्च पर मुफ्त में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। अजय चौधरी ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद बिजली कंपनियां मनमाना बिल वसूली करेंगी। अब तक जहां भी स्मार्ट मीटर लगे हैं, वहां पहले से ज्यादा बिजली बिल वसूला जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट मीटर के संबंध आने वाली शिकायतों का शीघ्र निपटान किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार स्मार्ट मीटर लगाने वाले उपभोक्ताओं को आगामी पांच वर्षों में दस फीसदी छूट देगी।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech