एकनाथ शिंदे में दिखे भगवान… बिहार में घायल पुणे के परिवार के लिए भेजीं एयर एंबुलेंस, भावुक हुए परिजन

0

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की ओर से बिहार में रह रहे पुणे के एक परिवार की मदद की काफी चर्चा हो रही है। शनिवार को पटना में रहने वाले पुणे के अमोल जाधव का परिवार सिलेंडर ब्लास्ट में जख्मी हो गया था। आधी रात को 2 बजे गैस रिसाव के चलते बड़ा धमाका हुआ था, जिससे परिवार को चारों सदस्य बुरी तरह से झुलस गए थे। इलाज के लिए इन लोगों को पटना के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन और बेहतर इलाज की जरूरत थी। मरीजों की हालत ज्यादा खराब होने के चलते एयर एंबुलेंस से ही ले जाना संभव था। लेकिन अमोल जाधव का परिवार यह खर्च उठाने में सक्षम नहीं था। 

सांगली के विधायक ने दी थी सीएम को घटना की जानकारी

इस बीच उन्होंने सांगली के विधायक अनिल बाबर को कॉल किया और उनके जरिए बात सीएम एकनाथ शिंदे तक पहुंच गई। उन्होंने परिवार से संपर्क किया और पूरी समस्या को समझने के बाद एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने का वादा किया। इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह किया कि वे तत्काल एक सरकारी एयर एम्बुलेंस मुहैया कराएं, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सकी। इस पर एकनाथ शिंदे ने बिना वक्त गंवाए अपने ही खर्च पर एंबुलेंस की व्यवस्था की।

दो एयर एंबुलेंस की तत्काल की व्यवस्था, खर्च भी उठाया

उन्होंने शिवसेना चिकित्सा सहायता इकाई के प्रमुख मंगेश चिवटे को परिवार को तुरंत पुणे लाने का आदेश दिया। रविवार तड़के, विमान घायलों में एक 11 वर्षीय लड़के को लेकर पुणे के लोहगांव हवाई अड्डे पर उतरा। उसके बाद एक और विशेष विमान घायलों में दूसरे 12 वर्षीय लड़के को लेकर सुबह 11 बजे हवाईअड्डे पर पहुंचा। दोनों घायल मरीजों को शिवसेना के चिकित्सा सहायता समन्वयक राजाभाऊ भिलारे और युवराज काकड़े की मदद से पुणे के सूर्य सह्याद्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech