महाराष्ट्र की राजनीति में हुई ऐतिहासिक बगावत पर नेताओं की तरफ से बड़ी प्रतिक्रिया के आसार हैं। एक ओर जहां आज शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। वहीं, एकनाथ शिंदे और दो निर्दलीय विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिरवाल पर उद्धव कैंप का पक्ष लेने के आरोप लगाए गए हैं और उन्हें हटाए जाने की मांग उठी है
शिवसेना विधायकों की बगावत के बाद महाराष्ट्र में उपजे सियासी संकट के बीच बैठकों का दौर जारी है। शनिवार शाम मंत्री आदित्य ठाकरे भी 6.30 बजे सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। शुक्रवार को उनके पिता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के जिला अध्यक्षों से वीडियो लिंक के जरिए चर्चा की थी।
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी की गतिविधियां भी बढ़ने की बात सामने आई थी। अब खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शनिवार को सहयोगी दलों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। वह आज 11 बजे रामदास आठवले से मिल सकते हैं।
डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने शिवसेना की तरफ से दी गई अर्जी स्वीकार कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि डिप्टी स्पीकर 16 विधायकों को नोटिस जारी कर सकते हैं। पार्टी ने इन विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की है। खबर है कि MLAs से 26 जून शाम 5 बजे तक जवाब मांगा जाएगा।