वो ही गुरु और गुरूर भी वो ही… संजय राउत ने गुरुपूर्णिमा पर किया ट्वीट, क्या हैं इसके मायने

0

गुरु पूर्णिमा के मौके पर शिवसेना के सीनियर लीडर संजय राउत ने बालासाहेब ठाकरे के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘वो ही ‘गुरू’… ‘गुरूर’ भी वो ही! जय महाराष्ट्र।’ इस तस्वीर में वह दिवंगत नेता बालासाहेब ठाकरे से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। अकसर संजय राउत अपने ट्वीट और बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही ट्वीट उनका गुरु पूर्णिमा के मौके पर आया है, जिसमें उन्होंने बालासाहेब ठाकरे को अपना गुरू और गुरूर दोनों बताया है। उनके इस ट्वीट को एकनाथ शिंदे गुट के लिए एक संदेश के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिन पर वह पार्टी से गद्दारी का आरोप लगाते रहे हैं। 

उस ट्वीट में संजय राउत ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, प्रियंका गांधी और उद्धव ठाकरे को टैग किया था। उनके उस ट्वीट के सही अर्थ को लेकर अब तक चर्चाएं हैं। कहा जा रहा है कि संजय राउत ने अपने ट्ववीट से संकेत दिया है कि शिवसेना आने वाले समय में कोई बड़ा फैसला ले सकती है। इसके अलावा महा विकास अघाड़ी के भविष्य को लेकर भी इस ट्वीट से कयास लगने लगे हैं। गौरतलब है कि शिवसेना में हुई टूट के बीच संजय राउत काफी चर्चा में थे। एकनाथ शिंदे समेत सभी बागी लगातार उन पर हमला बोलते रहे हैं और उन पर जननेता न होने के बाद भी उद्धव ठाकरे के करीबी होने और अहम फैसले लेने के आरोप लगते रहे हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech