Tansa City One

महाराष्ट्र राज्य सरकार का बजट सत्र मुंबई में 3 मार्च से

0

मुंबई । महाराष्ट्र में राज्य सरकार का बजट सत्र मुंबई विधानभवन में 3 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा। इस दौरान अधिवेशन का कामकाज 8 मार्च को सार्वजनिक अवकाश के दिन जारी रखा जाएगा और राज्य का बजट 10 मार्च को विधानमंडल के दोनों सदनों में पेश किया जाएगा।

यह निर्णय रविवार को विधान भवन में कामकाज सलाहकार समिति ने लिया है। रविवार को हुई बैठक में विधानपरिषद के सभापति राम शिंदे, विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार आदि उपस्थित थे। इस बैठक में सर्वसहमति से 13 मार्च को होली के दिन अधिवेशन का कामकाज बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा कि उनका प्रयास सभागृह में शांतिपूर्वक काम कराने का रहेगा।

About Author

Leave A Reply

Maintain by Designwell Infotech