महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12000 से अधिक नए केस, अकेले मुंबई में मिले 8000 से अधिक मरीज

0

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में उछाल लगातार जारी है। सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस के 12160 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा संक्रमण से 10 लोगों की मौत भी हुई है। 12 हजार से ज्यादा नए केस के साथ राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 52,422 पहुंच गई है। ओमिक्रॉन मामलों की बात करे तो राज्य में इसके फिलहाल 578 केस आए हैं। इनमें से 259 ठीक हो चुके हैं।

वहीं, मायानगरी मुंबई की बात करें तो सोमवार को शहर में 8,082 नए मामले सामने आए जो पिछले साल 18 अप्रैल के बाद किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है। बीमारी के कारण दो और मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मुंबई में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के 40 नए मामले सामने आए हैं जिससे महानगर में इस तरह के संक्रमणों की संख्या बढ़कर 368 हो गई।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा जारी एक बुलेटिन के अनुसार, देश की वित्तीय राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 8,07,602 हो गए हैं वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 16,379 हो गई। हालांकि नगर में रविवार की तुलना में सिर्फ 19 अधिक मामले आए। रविवार को 8,063 मामले सामने आए थे। मिली जानकारी के अनुसार 8,082 नए मामलों में से 7,273 (90 प्रतिशत) में बीमारी के लक्षण नहीं थे और केवल 574 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि 71 मरीज ऑक्सीजन पर हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech