Tansa City One

RSS मुख्यालय की रेकी पर नाना पटोले बोले- महाराष्ट्र में ऐसा हमला नहीं हो सकता, पुलिस निपटने में सक्षम

0

नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय (RSS) की रेकी की घटना पर अब महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के बयान सामने आया है। पटोले ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में ऐसा हमला नहीं हो सकता है क्योंकि यहां की पुलिस इससे निपटने में सक्षम है। इसके अलावा पटोले ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए।

शुक्रवार को नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा कि जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकियों ने नागपुर में कुछ ठिकानों की रेकी की है। जिन ठिकानों की रेकी की गई है उसमें आरएसएस मुख्याल भी शामिल हैं। जिसके बाद हमने कार्रवाई की और UAPA के तहत एक मामला दर्ज़ किया है जिसकी जांच क्राइम ब्रांच कर रही है। हमने सभी स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है।’

संघ मुख्यालय वो जगह है जहां सरसंघचालक मोहन भागवत और अन्य पदाधिकारी रहते हैं। शनिवार को नागपुर में मीडिया से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कल हमें सूचना मिली थी कि जैश-ए-मौहम्मत के कुछ आतंकियों ने नागपुर में कुछ स्थानों की रेकी की है। पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि नागपुर में संघ मुख्यालय की इमारत की रेकी की। समझा जाता है कि न केवल संघ मुख्यालय बल्कि नागपुर के महत्वपूर्ण स्थानों पर भी रेकी की गई है।”

पीएम मोदी की सुरक्षा के बारे में बात करते हुए नाना पटोले ने कहा कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन गलत था। हालांकि, उन्होंने अंतिम समय में मार्ग परिवर्तन पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भारत ने इस तरह की गलतियों के कारण अपने दो पीएम खो दिए हैं और कांग्रेस ने नुकसान को समझा है। पीएम की सुरक्षा में चूक गलत थी। लेकिन सामने आए वीडियो के अनुसार, अंतिम समय में उनका मार्ग क्यों बदला गया और भाजपा कार्यकर्ता वहां कैसे एकत्र हुए?

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech