मुंबई – लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को शाम सात बजे महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने पुणे जाएंगे. डब्ल्यू सभा का आयोजन कॉलेज ग्राउंड पर किया गया है, ऐसी जानकारी भाजपा शहर अध्यक्ष धीरज घाटे ने दी. पुणे जिले में पुणे, शिरूर, मावल और बारामती लोकसभा क्षेत्रों में महायुति उम्मीदवार मैदान में हैं। उनके खिलाफ कांग्रेस और एनसीपी के उम्मीदवार मैदान में हैं. बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, राज्य में सत्ता परिवर्तन को लेकर विपक्ष पार्टी में फूट डालकर बीजेपी को दुविधा में फंसाने की कोशिश में जुट गया है. इसलिए विपक्ष को जवाब देने के लिए मोदी की बैठक महागठबंधन के लिए अहम होगी.
बारामती में एनसीपी से सुनेत्रा पवार, शिरूर में शिवाजीराव अधराव पाटिल, मावल में शिवसेना के श्रीरंग बारणे और पुणे में बीजेपी के मुरलीधर मोहोल मैदान में हैं. 29 अप्रैल को शाम सात बजे अपने प्रचार के लिए एस.पी. कॉलेज मैदान पर एक सार्वजनिक सभा आयोजित की जाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, अजित पवार समेत महागठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे.