Tansa City One

महाराष्ट्र से आई राहत की खबर, लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

0

महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमण के 34,424 नए मामले सामने आए हैं। यह राज्य के लिए राहत की बात इसलिए है कि लगातार दूसरे दिन पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की गई है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को 33,470 और रविवार को 44,388 मामले दर्ज किए गए थे।राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी ने आज 22 मरीजों को जान ले ली। वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो संख्या बढ़कर 2,21,477 हो गई।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंटओमिक्रॉन के मामले अब बढ़कर 1,281 हो गए हैं। इनमें से 499 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

मुंबई में 11,647 नए मामले, दो और मरीजों की मौत

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए मुंबई में लगाये गये प्रतिबंध का असर दिखने लगा जिससे मंगलवार को मुंबई में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से 13648 लोग संक्रमित पाये गये और पांच मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में पिछले तीन दिनों से कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले दर्ज किये जा रहे थे, लेकिन मंगलवार को इसमें काफी कमी दर्ज की गयी।

इस तरह का असर पूरे राज्य में दिखायी दे रहा है। पूरे राज्य में 34,424 नये मरीज मंगलवार को मिले जबकि रविवार को 44 हजार से अधिक मरीज मिले थे। इसी दौरान राज्य में 18 आईपीएस अधिकारी और 1317 पुलिस कर्मचारी पूरे राज्य में कोरोना से प्रभावित पाये गये। राज्य सरकार ने 10 जनवरी से सुबह पांच बजे से रात 11 बजे तक के लिए पूरे राज्य में धारा 144 लगा दियाा है और रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech