महाराष्ट्र के मुंबई से शुरू हुआ सियासी संकट गुजरात के सूरत, असम के गुवाहाटी होता हुआ अब नई दिल्ली स्थित सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। हालांकि, यहां बागी विधायकों को राहत ही मिली है। इधर, सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ज तलब किया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी शिवसेना में जारी खींचतान के बीच गतिविधियां तेज करती नजर आ रही है।
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार के सामने मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। खबर है कि सरकार के खिलाफ प्रहार पार्टी के दो विधायक अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं। असम के गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे कैंप के साथ मौजूद ये विधायक 30 जून के प्रस्ताव पेश कर सकते हैं।
गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे गुट की बैठक जारी है। खबर है कि इस दौरान समर्थन वापस लेने के समय समेत कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा चल रही है। माना जा रहा है कि आपसी सहमति बनते ही शिंदे मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके अलावा बागी विधायक एकनाथ शिंदे भी राजधानी के लिए उड़ान भर सकते हैं। कहा जा रहा है कि राज्य में भाजपा फ्लोर टेस्ट की मांग नहीं करेगी। छोटे दल यह मांग उठा सकते हैं। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा था कि महा विकास अघाड़ी सरकार को गिराने के लिए भाजपा की रणनीति तैयार हो चुकी है।