मुंबई । पुणे पुलिस ने स्वारगेट बस डिपो में खड़ी बस में युवती से दुष्कर्म मामले के आरोपित दत्तात्रय गाडे को शुक्रवार को तड़के गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आज उसे शिवाजी नगर कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी।
पुलिस उपायुक्त मात्र्सना पाटिल के अनुसार पुणे पुलिस के 100 से अधिक पुलिस कर्मी गुरुवार को सुबह से ही ड्रोन, जासूसी कुत्तों की मदद से आरोपित गाडे की गुनात गांव में तलाश कर रहे थे। गुरुवार को देर रात पुलिस टीम को पता चला कि आरोपित गन्ने के खेत में छिपा है। इस पर पुलिस ने आज तड़के उसे गुनात गांव में गन्ने के खेत से गिरफ्तार किया है। उसे पुणे के लस्कर पुलिस स्टेशन लाया गया है और उसकी मेडिकल जांच की गई है। आरोपित को आज ही शिवाजीनगर कोर्ट में पेश करने की प्रकिया जारी है।
उल्लेखनीय है कि आरोपित ने 25 फरवरी को सुबह 5.30 बजे स्वारगेट बस डिपो में खड़ी बस में ले जाकर एक 26 वर्षीय युवती से दुष्कर्म किया था और मौके से फरार हो गया था। इस मामले की शिकायत स्वारगेट पुलिस स्टेशन दर्ज की गई थी। घटना के 75 घंटे बाद पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर पाई है।