Tansa City One

सुप्रिया सुले का देवेंद्र फडणवीस पर तंज, 105 विधायकों वाला नेता पहुंचा 1 MLA वाले के दरवाजे पर

0

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे से मुलाकात की थी। इस मीटिंग की काफी चर्चाएं हुईं और तमाम कयास तक लगने लगे कि क्या फडणवीस की ओर से राज ठाकरे के बेटे अमित को मंत्री बनने का प्रस्ताव दिया जाएगा। अब इस पर शरद पवार की बेटी और एनसीपी लीडर सुप्रिया सुले ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठा और उपलब्धि तो काम से मिलती है। यह इसलिए नहीं मिलती कि कोई किसी के घर पर गया था। 105 विधायकों वाला एक नेता उनके घर जाता है, जिनके पास एक विधायक होता है। आप इसके बारे में क्या कहेंगे? मुझे नहीं पता कि कोई कैसे सोचता है।’

सुले ने कहा- स्वार्थ के लिए जुटे हैं लोग, जनता का नुकसान

सुप्रिया सुले ने कहा, ‘महाराष्ट्र की राजनीति में जो कुछ भी शुरू हुआ है, वह आम आदमी के फायदे के लिए नहीं है, केवल अपने स्वार्थ के लिए है।’ आज सुबह ही फडणवीस ने राज ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचकर उनसे मुलाकात की थी। हालांकि इस मीटिंग को लेकर अब तक भाजपा या फिर राज ठाकरे की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है। फिर भी यह तय माना जा रहा है कि नई सरकार के गठन और शिवसेना में मची कलह के बीच राजनीतिक चर्चा भी हुई होगी। भाजपा के नेताओं का तो इतना ही कहना है कि फडणवीस राज ठाकरे के स्वास्थ्य के बारे में जानने पहुंचे थे क्योंकि उनकी हाल ही में सर्जरी हुई थी। 

फडणवीस की तारीफ करते हुए राज ने लिखा था लेटर

देवेंद्र फडणवीस के उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने के बाद राज ठाकरे ने उनकी तारीफ करते हुए एक पत्र भेजा था। इस पत्र में उन्होंने लिखा था, ‘आपने अपने कामों से दिखाया है कि पार्टी और उसका आदेश किसी भी व्यक्ति की आकांक्षाओं से बड़ा है। पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता इसका सार है कि वह क्या है।’ यही नहीं उन्होंने कहा था कि आपका यह पद स्वीकारना देश और राज्य के सभी राजनीतिक दलों और संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा हमेशा याद किया जाएगा। इस पत्र के बाद से ही एक बार फिर मनसे और भाजपा के साथ आने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech