महाराष्ट्र में थमने लगी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 28000 से अधिक नए केस और 36 मौतें

0

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 28,286 नए मामले सामने आये जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 12,519 कम हैं। वहीं संक्रमण से 36 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 75,35,511 हो गई और मृतक संख्या बढ़कर 1,42,151 हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 70,89,936 हो गई। दिन में 21,941 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने पर छुट्टी दी गई। इससे राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,99,604 हो गई। रविवार को, राज्य में कोविड-19 के 40,805 मामले सामने आये थे।

विभाग ने कहा कि राज्य में दिन के दौरान अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 86 नए मामले सामने आए, जिससे इसके कुल मामलों की संख्या 2,845 हो गई। बुलेटिन में कहा गया है कि इनमें से 1,454 ओमीक्रोन मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं। मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 1,857 नये मामले सामने आये जो एक दिन पहले सामने आये मामलों से 693 कम हैं। वहीं 11 और रोगियों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दी।

बीएमसी ने एक बुलेटिन में कहा कि इन नए मामलों के साथ ही महानगर में कोविड​​​​-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,36,690 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,546 हो गई। इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 503 और मरीजों को छुट्टी देने के साथ, अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 9,96,289 हो गई। बुलेटिन के अनुसार, वर्तमान में, मुंबई में 21,142 उपचाराधीन मरीज हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech