तूफान “तौकते” की आशंका को देखते हुए मुंबई मेयर ने की अलर्ट जारी की

0

चक्रवात ‘तौकते’ की आशंका के चलते मुंबई के तटीय इलाकों को कराया जा रहा खाली- मुंबई मेयरकोरोना महामारी के बीच भारत में एक और तबाही दस्तक देने जा रही है और उस तबाही का नाम है तूफान ‘तौकते’। अरब सागर में उठे तूफान तौकते का व्यापक असर देखने को मिल सकता है। भारत के कई तटीय इलाके चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, गोवा और अहमदाबाद इससे बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं। तूफान से मुंबई के तटीय इलाकों में तबाही की आशंका को देखते हुए मुंबई में अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि, ‘हमें सतर्क रहने को कहा गया है कि 15 और 16 मई को चक्रवात हमें प्रभावित कर सकता है। इसलिए हम तटीय इलाकों में काम कर रहे हैं। चक्रवात से प्रभावित होने वाले संभावित इलाकों को हम खाली करा रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘सभी बड़े कोविड केयर सेंटरों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है, जरूरत पड़ने पर मरीजों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया जा सकता है। दोपहर तक हमारे पास इस बारे में अपडेट होगा कि मरीजों को शिफ्ट करना है या नहीं। हम स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है।’ मुंबई की मेयर ने आगे कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए समुद्र तटों पर 100 जीवन रक्षकों की तैनाती की गई है। अग्निशमन विभाग को भी चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है। आज और कल वर्ली सी लिंक को यातायात के लिए बंद रखा जाएगा।’

उन्होंने आगे कहा कि तूफान को देखते हुए आज और कल सभी सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण का काम बंद रहेगा, हालांकि 2-3 प्राइवेट अस्पताल टीकाकरण के लिए खुले रहेंगे। हमारा ध्यान उन लोगों पर है जिन्हें कोरोना की दूसरी खुराक लगनी है। बुजुर्ग और जिन लोगों को कोई बीमारी है, ऐसे लोग भी हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं।’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech