बिल्डिंग मालिक, कांट्रेक्टर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज होगा – विश्वास नांगरे-पाटिल

0

पश्चिम उपनगर के मालाड पश्चिम के मालवणी क्षेत्र में एक चार मंजिली बिल्डिंग के बुधवार की रात गिर जाने से 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोग जख्मी हो गए है। उन्हें बीडीबीए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिस वक़्त यह दुर्घटना घटी उस वक़्त कुछ बच्चे और कई लोग इस बिल्डिंग में थे।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे 15 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया। साथ ही बिल्डिंग को खतरनाक घोषित करते हुए उसे इसे खाली कराने का निर्णय लिया गया। यहां के लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए युद्ध स्तर पर मदद और बचाव का काम शुरू किया गया।
जॉइंट पुलिस कमिश्नर विश्वास नांगरे पाटिल ने भी घटनास्थल का निरिक्षण किया। ताऊ-ते तूफान के वक़्त यह बिल्डिंग क्रेक कर गई थी। इसके बाद गलत तरीके से काम किया गया। यह जानकारी नांगरे पाटिल ने दी है। इस मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

दुर्घटना में मरने वालों को नाम

साहिल सरफराज सैय्यद (9 वर्ष )
आरिफा शेख (9 वर्ष )
शफीक मोहम्मद सलीम सिद्दीकी (45 वर्ष )
तौसीफ शफीक सिद्दीकी (15 वर्ष )
एलिशा शफीक सिद्दीकी (10 वर्ष )
अल्फिसा शफीक सिद्दीकी (डेढ़ वर्ष )
अफ़ीना शफीक सिद्दीकी (6 वर्ष )
इशरत बानो रफीक सिद्दीकी (40 वर्ष )
रहिसा बानो रफीक सिद्दीकी (12 वर्ष )
तहेस सफीक सिद्दीकी (12 वर्ष )
जॉन इरन्ना (13 वर्ष )

जख्मियों के नाम

मरीकुमारी हिरांगना (30 वर्ष ) गंभीर
धनलक्ष्मी बेबी (36 वर्ष ) स्थिर
सलीम शेख (49 वर्ष ) स्थिर
रिजवान सैय्यद (33 वर्ष ) स्थिर
सूर्यमणी यादव (39 वर्ष ) स्थिर
करीम खान (30 वर्ष ) स्थिर
गुलजार अहमद अंसारी (26 वर्ष ) स्थिर

 

राहनुर आमीन लश्कर

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech