मुंबई सहित कोंकण की सभी मशीनरी को मुख्यमंत्री ने सतर्क रहने का निर्देश दिए

0

मुंबई सहित कोंकण के सभी जिलों में 9 से 12 जून इन चार दिनों में मौसम विभाग ने अतिवृष्टि की चेतावनी दी है। इस अवधि में सभी आपदा प्रबंधन मशीनरी, सभी जिला प्रशासकीय व्यवस्था को तैयार और सतर्क रहकर काम करने और परस्पर समन्वय रखने के निर्देश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिए है।

इस अवधि में कोविड सहित अन्य किसी भी बीमारी के मरीज के उपचार में कोई परेशानी उत्पन्न न हो इस बात का ध्यान रखते हुए खतरनाक बिल्डिंगों और लो लाइन एरिया के नागरिकों को जरुरत के अनुसार सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के निर्देश दिए गए है।

अतिवृष्टि की इस अवधि में जरुरत पड़ने पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टुकड़ियों को तैनात करने, ओएनजीसी सहित अन्य केंद्रीय सस्थाओं को इस अवधि में होने वाली अतिवृष्टि की जानकारी देते हुए सतर्क रहने के लिए कहा जाए.
मनपा तैयार 
मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बैठक में कहा कि इस बार जहां पानी जमा हो सकता है ऐसी जगहों पर 474 पंप लगाए गए है।  अतिवृष्टि की अवधि में बाढ़ प्रबंधन के लिए जूनियर इंजीनियर स्पॉट पर तैनात रहेंगे।
हिंदमाता परिसर में दो बड़े टैंक किये गए है।  इसमें जमा पानी साफ कर स्टॉक करने की क्षमता है।  हर पुलिस स्टेशन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।  हर वॉर्ड में मनपा की पांच स्कूल तैयार रखी गई है।  जरुरत के अनुसार लोगों को वहां स्थानांतरित किया जाएगा।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech