१८ से ४५ साल के लोगों को ही कोरोना वैक्सीन दिया जायेगा सिर्फ प्राइवेट हॉस्पिटल में

0
बीएमसी ने कहा हैं १मई से १८ से ४५ साल के लोगों को प्राइवेट अस्पतालों के वैक्सीनेशन सेंटर में ही टीका लगेगा।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने कहा है कि १ मई से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीन के चरण मुंबई में सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में ही दी जाएगी। बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार केवल 45 साल और उससे ऊपर के लोगों को वैक्सीन की डोज देगी। उन्होंने कहा कि बीएमसी ने रोजाना एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। मुंबई में बीएमसी 227 वार्ड में एक वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करेगी।
corona Vaccine in mumbai, covid situation in india, Coronavirus, coronavirus vaccine, mumbai, bmc, maharashtra, कोरोना वायरस, मुंबई

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने अहम ऐलान किया है कि एक मई से शुरू हो रहे 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण के दौरान सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि महाराष्‍ट्र एक मई से यह अभियान शुरू होने पर संशय है, राज्‍य में इसके लिए वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक ही नहीं है।

महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा असर है। मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 66,358 नए मामले सामने आए हैं और 895 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के 6,72,434 एक्टिव केस हैं। वहीं यहां कोरोना संक्रमण से मौत की दर 1.5 फीसदी है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech