महाराष्ट्र में एक दिन में कल याने 19 अप्रैल से ज्यादा केस आये–पिछले 24 घंटे में 62 हज़ार 097 कोविड पॉजिटिव केस मिले ।
वही एक दिन में कल के मुकाबले मौत का आंकड़ा फिर बढ़ा–करीब 150 मौतें फिर ज्यादा हुई 19 अप्रैल के मुकाबले–पिछले 24 घंटे में राज्यभर मैं कुल कोविड पॉजिटिव मरीजो में 519 लोगो की मौतें हुई
मुम्बई में भी एक दिन में कल याने 18 मार्च की अपेक्षा केसेस घटे-मुम्बई में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 192 मामले और 34 की मौत।
मौत कल याने 19 अप्रैल से 30 प्रतिशत घटी
राज्य में आज कुल मरीजो की संख्या 62097
राज्यभर में अब तक कुल केस –39 लाख 60 हजार 359
राज्य में अब तक कुल मौत 61 हजार 343 है
राज्य में अब-तक एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 6 लाख 83 हजार 856 तक पहुंची
मुंबई में 24 घण्टे में 7 हजार 192 केस पॉजीटिव मिले
मुंबई में 24 घंटे में आज कोरोना से 34 मरीज की मौत दर्ज की गई है।
और मुम्बई में अब-तक हुई कुल मौत 12 हजार 446 है।
आज राज्य में आज कुल 54 हज़ार 224 मरीज ठीक होकर अपने घर गए है।
अब तक ठीक होनेवाले मरीजो कि कुल संख्या 32 लाख 13 हजार 464 है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 62097 पॉजिटिव केस मिले।
राज्य में अबतक की रिकवरी रेट 81:14 % प्रतिशत है।
रिकवरी रेट राज्य का कल से बढ़ा है
मुम्बई में कुल एक्टिव केस –अब तक मुम्बई में 82 हजार 671 है जबकि महारास्त्र भर में एक्टिव केसेस की संख्या 6 लाख 83 हजार 856 तक पहुंची
महारास्ट्रभर में अब तक कुल डिस्चार्ज मरीज 32 लाख 13 हज़ार 464 है
महारास्त्र में टोटल डेथ –61343
मुम्बई में टोटक्ल एक्टिव केस–82,671
मुम्बई में कुल ठीक मरीज–4 लाख 97 हजार 676 हुए
मुम्बई में अब तक कुल केस–5 लाख 94 हजार 059 हुए
मुम्बई में कुल डेथ अब तक-12 हजार 446 हुई
मुम्बई में अब तक कुल रिकवरी–4,97,676