मुंबई में कोरोना अभी भी लोगों को अपना शिकार बना रहा है। ताजा मामला मुंबई के केईएम और सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले 29 छात्रों से जुड़ा है। सभी 29 छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। इन सभी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 29 में से 23 विद्यार्थी सेकंड ईयर एमबीबीएस के छात्र हैं, जबकि 6 विद्यार्थी फर्स्ट ईयर एमबीबीएस के छात्र हैं।
सेकंड डोज़ के बावजूद पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव पाए गए 29 विद्यार्थियों में से 27 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाई थी। फिलहाल दो छात्रों को इलाज के लिए मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है जबकि अन्य लोगों को क्वारंटीन किया गया है। फिलहाल यह जांच की जा रही है आखिर यह सभी लोग कोरोना की चपेट में कैसे आए?
राज्य में 49 लोगों की मौत
राज्य में बीते 24 घंटों के अंदर 49 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है। हमारी से अब तक एक लाख 39 हज़ार 11 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। वहीं 63,68,530 मरीज कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। दिन भर में 3 हज़ार 253 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में कोरोना महामारी से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 97.26 है।
कुछ दिन पहले बच्चे भी पॉजिटिव हुए थे
इसके पहले मुंबई के ग्रांटरोड इलाके के एक अनाथालय में रहने वाले कई बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। मुंबई शहर में अभी भी कुछ वार्ड ऐसे हैं जहां कोरोना महामारी का खतरा बरकरार है। यह सभी वार्ड कोरोना हॉटस्पॉट बने हुए हैं।