मुंबई – शिवसेना के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की जघन्य हत्या की जांच सही दिशा में नहीं चल रही है। पुलिस पर भारी दबाव के कारण ऐसा हो रहा है। इस दौरान गृह मंत्री ने हमें ठेस पहुंचाने वाला गैरजिम्मेदाराना बातें करते हुए घटना को अलग रूप देने का काम किया, जो दुखी करनेवालीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने जांच की दिशा ही बदल दी। रिवॉल्वर, बुलेट्स और सह आरोपी की जांच में ढिलाई बरती जा रही है। इस तरह का गंभीर आरोप शिवसेना उपनेता व पूर्व नगरसेवक विनोद घोसालकर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्प्रâेंस में लगाया।
अभिषेक की हत्या की घटना के बाद घोसालकर परिवार ने पहली बार मीडिया से बात की। नरीमन पॉइंट स्थित ‘शिवालय’ में मीडिया से बात करते हुए अभिषेक की पत्नी तेजस्वी ने कहा कि मेरे दो बेटों का भविष्य और मेरा परिवार तबाह हो गया है। हाई कोर्ट, पुलिस आयुक्त और सरकार से मेरी यह अपील है कि अभिषेक की हत्या की गंभीरता से जांच करके जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाएं और हमें न्याय दें। इस तरह की भावना तेजस्वी ने व्यक्त की। पत्रकार परिषद में शिवसेना नेता, सांसद अरविंद सावंत, सांसद अनिल देसाई, विधायक अनिल परब, विलास पोतनीस, पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर उपस्थित थीं।