Tansa City One

मुलुंड में अवैध पान बीड़ी दुकानों पर कार्रवाई

0

मुंबई, 24 फरवरी । मुबई महानगरपालिका के टी वार्ड और स्थानीय पुलिस ने मिलकर मुलुंड परिसर के फुटपाथ व शिक्षा संस्थान के आस पास 30 अवैध पान बीड़ी की दुकानों पर कार्रवाई की है। उनके सामान जब्त कर लिए गए हैं।

पिछले कुछ दिनों से फुटपाथ के अलावा स्कूल- कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में स्थित पान की दुकानों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है. क्योंकि सिगरेट व तंबाकू जन्य उत्पाद बेचने पर प्रतिबंध है। खुलेआम प्रतिबंधित पान मसाला, गुटखा, सिगरेट बेचा जा रहा है।

सहायक मनपा आयुक्त अजय पाटणे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय जोशी के मार्ग दर्शन में टी वार्ड अतिक्रमण दस्ता, स्वास्थ्य विभाग और मुलुंड पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी गहै। सभी पान बीड़ी विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है कि वे कानून का पालन करें और प्रतिबंधित तंबाकूजन्य उत्पाद न बेचें। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech