मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का ऐलान, राणा दंपति ‘सबक’ सिखाने तैयार शिवसेना

0

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ का मुद्दा गरमा गया है। इधर, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के घर के बार प्रदर्शन किया। वहीं, हालात की गंभीरता के मद्देनजर सीएम के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राणा दंपति ने सरकार पर परेशान करने समेत कई आरोप लगाए हैं। खास बात है कि राज्य में मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर विवाद जारी है।

क्या था मामला

बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का फैसला किया था। इसके बाद सीएम आवास की सुरक्षा में इजाफा किया गया था। दोनों नेताओं के इस ऐलान के बाद ही शिवसेना नेताओं ने मुंबई के खार स्थित राणा दंपति के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

शिवसेना पर लगाए हमले के आरोप

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विधायक राणा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पूरी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि पुलिस उन्हें घर के बाहर नहीं जाने दे रही है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाए कि शिवसेना ने आवास पर हमला करने की कोशिश की। राणा ने कहा, ‘हमने हमेशा मातोश्री को मंदिर माना है… उद्धव ठाकरे केवल सियासी फायदा देख रहे हैं

शिवसेना की प्रतिक्रिया

शिवसेना नेता अनिल देसाई ने राणा दंपति पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप लगाए। एजेंसी के मुताबिक, मातोश्री के बाहर मौजूद देसाई ने कहा, ‘उन्होंने कानून और व्यवस्था की स्थिति को चुनौती दी है। उन्हें ऐसा करने के लिए किसी ने प्रेरित किया है। शिवसेना कार्यकर्ता यहां मातोश्री की रक्षा के लिए हैं।’ इधर, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा, ‘हम इंतजार कर रहे हैं, हम हनुमान चालीसा सामने रखेंगे। हम उन्हें सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech